समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी में होने वाले उप चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में एक सीसामऊ सीट है। इस सीट पर सपा और भाजपा पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी एवं सपा की मौजूदा महिला प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दीपावली की रात वनखंडेश्वर मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के पास दीपक जलाया। शिवलिंग छूकर प्रार्थना भी की। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि यह चुनाव संघर्ष का है। नसीम सोलंकी के मंदिर में दीवाली पर दीया जलाने और प्रार्थना करने की चर्चा हर तरफ है।
कहा- ‘पति और जनता दुआएं साथ’
इस अवसर पर नसीम सोलंकी ने कहा कि मेरे पति और जनता की दुआएं साथ हैं। यह भी कहा कि वह अपने पति की तरह ही जनता के हितों के लिए काम करेंगी।
बताते चलें कि टिकट मिलने पर जब सपा नेता बधाई देने पहुंचे थे, तब नसीम सोलंकी भावुक होकर परिजनों से लिपटकर फूट-फूट कर रोईं थीं। उन्होंने कहा था कि उनके लिए टिकट मिलना खुशी की बात नहीं, बल्कि संघर्ष का एक मौका है।
बड़ी संख्या में साथ रहे समर्थक
बताते चलें कि नसीम सोलंकी ने कहा था कि वह मिडल क्लास परिवार से हैं, उन्होंने राजनीति के बारे में अपनी ससुराल में आकर ही जाना। वर्ष 2003 में उनकी शादी हुई और फिर 2004 में ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी संसदीय चुनाव लड़े। 4 बार पति हाजी इरफान सोलंकी ने चुनाव लड़ा।
मौलानाओं को नहीं आया पसंद
उधर, नसीम द्वारा आपसी सौहार्द्र में उठाया गया यह कदम मौलानाओं को पसंद नहीं आया। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम सोलंकी पर फतवा जारी कर दिया। माफी के लिए तौबा करके कलमा पढ़ना की नसीहत तक दे डाली। उधर, हर ओर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के इस कदम की प्रशंसा हो रही है।