Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

Ambedkar Jayanti : कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, मोदी-योगी पूरा कर रहे बाबा अंबेडकर का सपना

Kanpur : Deputy CM Brajesh Pathak said, Modi-Yogi is fulfilling Baba Ambedkar's dream

वंदना श्रीवास्तव, कानपुर : डा. भीमराव अंबेडकर ने ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें कोई अगड़ा या पिछड़ा न हो। कोई अमीर या गरीब न हो। सभी समान हों और खुशहाल हों। उनके इस सपने को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पूरा कर रहे हैं। ये बातें कानपुर के साकेत नगर में डा. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी को वटवृक्ष बनाने को कहा।

भाजपा को मजबूत करने को कहा

श्री पाठक ने कहा कि आज सिर्फ पीएम मोदी और सीएम मोदी ही बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। पीएम मोदी सभी के जीवनस्तर को उपर उठाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंबेडकर की सोच को विकसित करते हुए हर व्यक्ति को पक्का मकान देने का काम शुरू किया। लोगों के घरों में बिजली और पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, महापौर प्रमिला पांडे, जिपं अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti : डा. भीमराव अंबेडकर को सीएम योगी ने किया नमन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वतंत्र देव सिंह ने भी..