Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर देहात : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, कानपुर में दिखेगा चेन्नई जैसा नजारा

Kanpur Countryside : Nitin Gadkari reached Kanchausi said, our life is dedicated to nation

समरनीति न्यूज, कानपुर : हमारा जीवन पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित है। हम दिन चार रहें या न रहें तेरा वैभव अमर रहे मां। राष्ट्र को सही दिशा और सुशासन ही हमारा मिशन है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहीं। श्री गडकरी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के कंचौसी स्थित महाविद्यालय में सांसद देवेंद्र सिंह भोले की मां स्वर्गीय कनकरानी की 8वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

सांसद भोले की माता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे गडकरी

Kanpur Countryside : Nitin Gadkari reached Kanchausi said, our life is dedicated to nation

कहा, शोषित दलित-गरीबों को भगवान मानकर करें सेवा

श्री गडकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल जी ने कहा था कि समाज में जो पिछड़े और शोषित दलित हैं, जिनके पास मकान, कपड़ा और रोटी नहीं है। उनको भगवान मानते हुए उनकी सेवा करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि कानपुर में भी चेन्नई जैसा नजारा देखने को मिलेगा।

Kanpur Countryside : Nitin Gadkari reached Kanchausi said, our life is dedicated to nation

नीचे सड़क और ऊपर ब्रिज होगा। ऐसा चेन्नई में बना है। कानपुर में भी बनेगा। यहां भी एलिवेटेड रोड पर विचार-विमर्श जारी है। कहा कि भोले (सांसद देवेंद्र सिंह) को धन्यवाद है, वह जीवन के विकास पथ पर भी मां और पिता को याद करते हैं।

Kanpur Countryside : Nitin Gadkari reached Kanchausi said, our life is dedicated to nation

कहा कि यह बड़ी बात है कि सांसद भोले माता-पिता की स्मृतियों को संजोकर रखे हुए हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू चाचा, विकास सिंह भोले, ऋषि सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : यूपी में 4 IAS और 4 PCS के तबादले 

ये भी पढ़ें : नवरात्रि 2022 : 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि, पढ़िए पूजन की खास बातें और तिथियां