
समरनीति न्यूज, कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर में रहे। यहां जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने बटन दबाकर 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में युवाओं से मुलाकात भी की। रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र भी दिए। कानपुर में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि यहां की पहचान रही लाल इमली को कानपुर को लापस लौटाएंगे। साथ ही सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं।
लाल इमली के लिए जल्द देंगे बड़ा पैकेज
मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा में अपना संबोधन यह कहते हुए शुरू किया कि कानपुरवासियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने यहां से दो भाजपा सांसदों को चुनकर संसद भेजा है। कहा कि आज 50 कंपनियों ने 1000 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। टैबलेट भी वितरित किया है। सीएम योगी ने कहा कि यहां आते समय एक लाल इमारत देखी।
सपा विधायक इरफान भोग रहा कर्मों की सजा
साथ बैठे मंत्री से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कानपुर की लाल इमली है। सीएम योगी ने कहा कि यह इमारत पुरानी सरकारों के कारण बंद हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लाल इमली शुरू करने के लिए जल्द ही एक बड़ा पैकेज कानपुर को देंगे। कहा कि वह वादा करते हैं कि कानपुर को लाल इमली लौटाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि यहां सपा का नेता लोगों को आग में झोंकने का काम करता है।
कहा, सपाइयों की टोपी लाल, कारनामे काले
ऐसे सपा नेता की वजह से कानपुर के सीसामऊ को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति कानपुर में थे, तब यहां का सपा विधायक दंगे कराने की साजिश रच रहा था, लेकिन आज वो अपने उन्हीं कर्मों की सजा भोग रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने कन्नौज का नवाब कांड भी सुना होगा।
ये भी पढ़ें : Kanpur Violence : कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा, पत्थरबाजी में कई घायल, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
कैसे एक बेटी की इज्जत के साथ खेला गया। कहा कि भाजपा सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर को सबसे ज्यादा नुकसान इंडिया गठबंधन ने पहुंचाया है। सीएम योगी ने कहा कि सपा की टोपी लाल है, लेकिन इनके कारनामे काले हैं। सपा की पहचान अराजकता और गुंडागर्दी के लिए होती है। इस मौके पर कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले समेत सांसद, विधायक और पार्टी नेता मौजूद रहे।
लड़कियों को अफीम चाटते हुए रील बनाना पड़ा भारी, दो बहनें हुईं गिरफ्तार-तीसरी नाबालिग
