समरनीति न्यूज, वंदना श्रीवास्तव : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में पांडूनगर में दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दीवाली के दीय से घर में लगी आग से कारोबारी दंपती और नौकरानी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार काकादेव स्थित पांडू नगर एच-1 ब्लॉक में बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात घर में उनकी पत्नी और नौकरानी थे।
घर में वुडन फर्नीचर में फैली आग
बताते हैं कि संजय श्याम की पारले-जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। परिवार में उनकी पत्नी कनिका और बेटा हर्ष हैं। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दीपाली की पूजा के बाद रोज की तरह पत्नी कनिका के साथ घर में सो गए।
ये भी पढ़ें : कानपुर के कारोबारी ने नौकरी का लालच देकर महोबा की लड़की से होटल में किया रेप, उरई में हुई थी मुलाकात और फिर..
घर के मंदिर में रखा दीया जल रहा था। देर रात करीब 3 बजे दीय से घर में आग लग गई। आग की लपटें देख उनके भाई कमलेश ने फायर ब्रिगेड को सूजना दी। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।
आग से बंद हुए आटोमैटिक लाॅक
घर में मौजूद संजय, उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि निवासी नारामऊ (बिठूर) बेसुध हालत में मिले। तीनों को सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया का कहना है कि मंदिर में रखे दीय से आग लगने की बात साने आई है।
पृथम दृष्टया दम घुटना, लेकिन..
प्रथम दृष्टया हादसे में दम घुटने से व्यापारी उनकी पत्नी और नौकरानी की मौत की बात मानी जा रही है। फिर भी मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की स्थिति साफ होगी। पुलिस ने यह भी बताया कि व्यवसायी के घर में ऑटोमेटिक गेट लगा था। साथ ही वुडन का काम था।
इसलिए बची बेटे हर्ष की जान
इसलिए दीय से पर्दे और फिर फर्नीचर में आग लगी। ऐसे में आग ने भयंकर रूप ले लिया था। माना जा रहा है कि आग से ऑटोमेटिक गेट बंद हो गया। इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। ऐसे में तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। बताते हैं कि कारोबारी का बेटा हादसे के समय घर पर नहीं था। उसकी जान बच गई है।
ये भी पढ़ें : कानपुर के कारोबारी ने नौकरी का लालच देकर महोबा की लड़की से होटल में किया रेप, उरई में हुई थी मुलाकात और फिर..
Update : एक्सप्रेसवे पर हादसा, कानपुर के बड़े उद्योगपति की पत्नी की मौत, 3 की हालत गंभीर