Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, संभल में मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद

Kanpur: Big statement of BJP state president BhupendraChaudhary

समरनीति न्यूज, कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कानपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संभल में हरिहर मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दी गई। कहा कि वहां दो नेताओं के बीच बर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा आज जनता को उठाना पड़ रहा है। दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कानपुर में भाजपा के बुंदेलखंड-कानपुर कार्यालय में संगठन चुनाव से संबंधित बैठक ले रहे थे।

कहा-दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई से हुई घटना

इससे पहले उन्होंने कहा कि संभल में हरिहर मंदिर है, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दी गई। सर्वे टीम का घेराव कर पथराव हुआ। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि संभल के दो परिवारों के बीच वर्चस्व की राजनीति के चलते घटना हुई है। कहा कि संभल की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा पूरा

बोले कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार की समीक्षा की जा रही है। 2027 के चुनाव में सीसामऊ समेत प्रदेश की ज्यादातर सीटें भाजपा जितेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिसंबर तक मंडल, 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा। फिर 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होंगे। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर अखिलेश का BJP से सवाल, ‘आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अबतक क्यों नहीं’