
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मेरठ के शामली में दो दिन पहले हुए चार बदमाशों के एनकाउंटर में घायल हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आज उनकी सांसें थम गईं। एसपी शामली रामसेवक गौतम का कहना है कि जानकारी के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है।
शामली एनकाउंटर में मारे थे 4 बदमाश
बताते चलें कि मेरठ के शामली क्षेत्र में सोमवार रात यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ चार शातिर बदमाशों से हुई थी। ये बदमाश मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्य थे। उदपुर गांव के पास लगभग 30 मिनट तक दोनों ओर से चली गोलीबारी में 40 राउंड फायरिंग हुई थी। एसटीएफ ने चार बदमाश मार गिराए थे। वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इंस्पेक्टर ने AK-47 से संभाला था मोर्चा
बताते हैंकि इंस्पेक्टर सुनील ने एके 47 से बदमाशों का मुकाबला किया था। एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मुठभेड़ में बलिदान देने वाले इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले हैं। वह पूर्व में आर्म्स फोर्स में थे। लगभग 25 साल पहले ही एसटीएफ में आए थे और ददुआ समेत ठोकिया नाम के डाकुओं के एनकाउंटर में शामिल रहे थे।
संबंधित मुख्य खबर यहां पढ़ें: यूपी: मेरठ में बड़ा एनकाउंटर 4 बदमाश ढेर-एक लाख का ईनामी अरशद भी मारा गया
यूपी: मेरठ में बड़ा एनकाउंटर 4 बदमाश ढेर-एक लाख का ईनामी अरशद भी मारा गया
