Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में फैक्ट्री में काम कर रहा मजदूर टैंक में गिरा, बचाने उतरे दो समेत तीनों की जहरीली गैस से मौत

समरनीति न्यूज, उन्नाव: राजधानी से सटे उन्नाव जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कपड़ों को रंगने वाली एक फैक्ट्री में तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक मजदूर रंग घोलने के टैंक में जा गिरा। उसे बचाने के लिए दो और मजदूर टैंक में उतरे। बताते हैं कि वे दोनों भी जहरीली गैस का शिकार हो गए।

तीनों मजदूरों की उसी में डूबकर मौत हो गई। घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। बताया जाता है कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फैक्ट्री में काम वैध रूप से हो रहा था या अवैध रूप से मजदूरों से काम कराया जा रहा था। या किसी की लापरवाही से तो हादसा नहीं हुआ।