Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में 3 बीघा जमीन के लालच में दरिंदा बन बैठा पति, पत्नी की नृशंस हत्या करके भागा

सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में हत्याकांड के बाद जांच करती पुलिस।

समरनीति न्यूज, सीतापुरः जमीन और दौलत के लालच में इंसान किस हद तक गिर जाता है, इसका एक जीता-जागता उदाहरण सीतापुर जिले के पिसांवा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक शराबी किस्म के व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जाता है कि पिसावां के पकरिया गांव के रहने वाले बाबा मैठू की बेटी सोमवती (35) की शादी लगभग 15 साल पहले हरदोई के लोनार क्षेत्र के मुजाद गांव के राम निवास से हुई थी।

नशेबाजी में बेच चुका था अपनी जमीन 

मैठू बाबाके कोई औलाद न होने की वजह से उन्होंने अपनी 12 बीघा जमीन में से 6 बीघा में 3-3 बीघा अपने दामाद और बेटी के नाम कर दी। इसके बाद से दामाद पत्नी के साथ 15 साल से ससुराल में ही रहने लगा। बताते हैं कि अपने हिस्से की 3 बीघा जमीन रामनिवास दारूबाजी में बेच दी। उसका पैसा भी खर्च कर दिया। अब पत्नी के हिस्से वाली 3 बीघा जमीन को लेकर आए दिन उससे झगड़ा करने लगा।

ये भी पढ़ेंः दो से मोहब्बत, तीसरे से शादी की तैयारी में रच डाला हत्याकांड, गिरफ्तार

दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था और परिवार में कलह रहने लगी। बताते हैं कि बीती रात भी झगड़ा हुआ और शराबी राम निवास ने अपनी पत्नी सोमवती के सिर में बेल्चा से प्रहार कर दिया।

सीतापुर के पिसावां के पकरिया गांव में जांच करता पुलिसकर्मी।

प्रहार इतना तगड़ा था कि सोमवती का सिर फट गया और खून से लतपत होकर उसने वहीं दम तोड़ दिया। मृतका के भतीजे छंगा लाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

ये भी पढ़ेंः विवेक तिवारी हत्याकांड में नया मोड़ः हत्यारोपी सिपाही ने कोर्ट में दी चश्मीद गवाह सना के खिलाफ कार्रवाई को अर्जी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया है कि मृतका के भतीजे की तहरीर पर मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है। कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।