Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

अब मेरठ की बसपा मेयर ने जताई हत्या की आशंका, मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

सुनीता वर्मा, मेरठ मेयर। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, मेरठः बागपत जेल में पूर्वांचल के शातिर अपराधी मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद माफियाओं, बाहुबलियों और माननीयों में फैली दहशत धमने का नाम नहीं ले रही है। अब मेरठ से बसपा की मेयर सुनिता वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आशंका जाहिर की है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है।

ये जरूर पढ़ेंः डान-माफियाओं की जेलों में अटकी हैं सांसें, क्योंकि डर सबको लगता है…  

मेयर सुनिता वर्मा ने इस संबंध में राज्यपाल रामनाइक को पत्र लिखकर उनसे अपनी बात कही है। साथ ही जल्द से जल्द अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है। मेयर श्रीमति वर्मा ने जेल प्रशासन पर उनको उचित प्रोटोकाल न देने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पूर्व मेयरों को अतिरिक्त सुरक्षा का हवाला भी दिया है। बताते चलें कि मेयर श्रीमति वर्मा के पति योगेश वर्मा इस वक्त जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ेंः बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया डान मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या, हड़कंप