Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में गंगा बैराज पर गंगा नहाने गए छह बच्चे डूबे, 3 के शव मिले, 1 सहीसलामत

ganga beraaj
कानपुर का गंगा बैराज।

समरनीति न्यूज, कानपुरः गंगा बैराज पर गंगा नहाने गए सात बच्चों में छह गंगा में डूब गए। जबकि एक सहीसलामत है। छह डूबे हुए बच्चों में तीन के शव गोताखोरों ने निकाल लिए हैं जबकि तीन का अभी कुछ पता नहीं चला है। इन सभी की उम्र 10 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीन साइकिलों से सात बच्चे गंगा नहाने आए थे। पुलिस मौके पर है और बच्चों के शवों की तलाश की जा रही है। गंगा में जाल डालकर शवों को तलाशा जा रहा है।