Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP : नवविवाहित पत्नी को लेकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-अब शादी कर ली, सुधरना चाहता हूं..

In Farrukhabad history sheeter reached police station with newly married wife, said - now married, I want to improve

समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी में हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों द्वारा आत्मसमर्पण के मामले खूब सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अपनी नवविवाहित पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा। हाथ में उसने तख्ती ले रखी थी। तख्ती पर लिखा था कि ‘मैं लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैंने शादी कर ली है, अब मैं सुधरना चाहता हूं। कृप्या मुझे जानमाल की राहत प्रदान करें।’दरअसल, तख्ती गले में डालकर हिस्टीशीटर अपनी नवविवाहिता पत्नी को भी साथ लेकर थाने पहुंचा था।

फर्रुखाबाद का मामला चर्चा में बना

पुलिस का कहना है कि फर्रुखाबाद के अंगूरीबाग का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर लकीपाल अपनी पत्नी काजल के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा से मिलने पहुंचे। पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर लकी पाल से वचन लिया है कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता नहीं करेगा। इसके बाद काजल ने 2 मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी कर ली। अब वह सुधरना चाहता है।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक : बांदा में 60 साल के वृद्ध ने मासूम से किया दुष्कर्म, पकड़ा गया 

अपराधी रहे लकी ने वचन लिया है कि वह सभी मुकदमों की तारीखों पर समय से जाएगा। साथ ही पुलिस से सहयोगा मांगते हुए परेशान न करने की गुहार लगाई है। उसकी पत्नी काजल ने भी पुलिस से यही अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा का कहना है कि महिला ने पति की ओर से शपथपत्र दिया है। कहा कि उसे सुधरने का मौका दिया गया है। निगरानी भी की जाएगी। अगर कोई घटना करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP : वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा महाधिवक्ता नियुक्त, कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास