
समरनीति न्यूज, लखनऊः मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। अगले दो दिन में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इतना ही नहीं सूबे के 13 जिलों में इसका साफ असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है।
13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस दौरान उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश, आंधी, गरज के साथ बूंदा-बांदी पड़ सकती है। इन 13 जिलों में बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत और सहारनपुर, हरदोई, शामिल हैं।