Monday, November 3सही समय पर सच्ची खबर...

बुलंदशहर में कांवड़ियों को रोडवेज ने रौंदा, दो की मौके पर मौत और छह गंभीर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बुलन्दशहरः शुक्रवार सुबह बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को रौंद दिया। इससे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 पर मामन गांव के सामने हुआ।

मध्यप्रदेश के मुरैना के थे दोनों मरने वाले कावड़िये  

हादसे के बाद दौड़कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को संभाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है।

उधर, घटना की सूचना पाकर बुलंदशहर के डीएम, एसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों कांवड़िये मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले थे। उनके परिजनों को इसकी सूचना भिजवाई जा रही है।