समरनीति न्यूज, बिजनौर : जिला कारागार में आज प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रेमधाम आश्रम (नजीबाबाद) की ओर से बंदियों के नैतिक और मानसिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फादर शिबू थामस के नेतृत्व में स्पेशल चाइल्ड्स ने गीत, नृत्य, नाटिका के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर टीम के अन्य सदस्यों में फादर टीए एंटोनी, शाजू, लिंटो, रेखा मारिया ने अनकों ऐसे उदाहरण पेश किए जिनके द्वारा बंदियों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आ सकता है।
कार्यक्रम के अंत में कारागार अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बंदियों को अपनी सोच बदलते हुए और स्पेशल चाइल्ड से प्रेरणा लेते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को खुश रखना चाहिए। बताते चलें कि रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला कारागार में महिला वार्ड और अन्य परिसर में कुल 50 फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। इनमें कटहल, अमरूद, आंवला, नग, जामुन, नीम, लीची, आड़ू और ईमली के पेड़ शामिल रहे। जेल अधीक्षक श्री सिंह ने सभी से अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : Bijnor News : बिजनौर में बैंक कर्मचारी से 1 लाख की नगदी, लैपटाप लूटा