
समरनीति न्यूज, बांदाः जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां और लाठियां चलीं। इस दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने गोली चलने वाली बात को अफवाह बताया है।
पुलिस ने गोली चलने की बात नकारी
बताते हैं कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव निवासी शिवविजय (25) का जमीन पर कब्जे को लेकर अपने पड़ोसी देवेंद्र सिंह से विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात शिवविजय घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी से विवाद शुरू हो गया। बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। चर्चा है कि इस दौरान गोलियां भी चलीं। इतना ही नहीं छर्रे लगने से कुछ लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक हादसाः गंगा मेला नहाने गईं तीन बहनें यमुना में डूबीं, दो के शव मिले और तीसरी की तलाश..
घायलों में शिवविजय, उसके चाचा लाला (35) व राजू (30) तथा छोटा भाई सत्यबोध (18) घायल हो गए। लोगों को पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दबंग वहां से भाग निकले। उधर, देहात कोतवाली प्रभारी तारा सिंह पटेल का कहना है कि शराब पीकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। गोली चलने की बात अफवाह है। दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है, कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः बांदा में जान देने जा रहे प्रेमी युगल, पुलिस चेकिंग में पकड़े गए