Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

मां को आग में जिंदा जलता देख मासूम भी जा लिपटी, अब मौत से जूझ रही

जालौनः मामूली जिद्द कभी-कभी पूरा का पूरा परिवार बर्बाद कर देती है। ऐसा ही एक दर्दनाक उदाहरण जिले के कोंच कस्बे में देखने को मिला। वहां एक महिला ने मायके न जाने देने पर खुद को आग लगा ली। मां को आग में जलता देख उसकी तीन साल की मासूम बेटी से सहा नहीं गया। मासूम मां को बचाने की गरज से उससे जा लिपटी। बेटी और पत्नी को जलता देख पति भी आग में कूद पड़ा। लेकिन इस दौरान बुरी तरह से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं मासूम और उसके पिता को गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया है।

मां ने दम तोड़ो, मासूम और पिता गंभीर हालत में झांसी रेफर 

मामला कोंच के मुहल्ला गांधीनगर का है। वहां रहने वाले अभिषेक की पत्नी प्रतिमा (32) ने खुद को तेल डालकर आग लगा ली। जलती मां को देखकर उसकी बेटी वंशिका भी उससे लिपट गई। दोनों को बचाने में अभिषेक भी बुरी तरह से झुलस गया। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से महिला ने दम तोड़ दिया। पिता-बेटी को बेहद चिंताजनक हालत में झांसी भेजा गया है। मौके पर पहुंचे एएसपी जालौन सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामला गृहकलह से जुड़ा है। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी। बताया कि महिला मायके जाना चाहती थी। पति के मना करने पर गुस्से में उसने यह कदम उठाया।