Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कुछ यूं मनाया शिशु मंदिर जू. हाईस्कूल के बच्चों ने 76वां गणतंत्र दिवस

Banda: Shishu Mandir Ju.High school children celebrated 76th Republic Day

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के गुलरनाका में स्थित शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम और यादगार पलों के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अवस्थी रहे। मुख्य अतिथि और स्कूल की डायरेक्टर ज्योत्सना पुरवार ने ध्वजारोहण किया। साथ ही देश के महान नेताओं के चित्रों पर फूल-मालाएं चढ़ाकर उनको नमन किया।

Banda: Shishu Mandir Ju.High school children celebrated 76th Republic Day

आजादी के इस पर्व की विशेषताओं और उससे जुड़े घटनाक्रमों को बच्चों को सुनाया। इतना ही नहीं महान नेताओं के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला।

Banda: Shishu Mandir Ju.High school children celebrated 76th Republic Day

स्कूल में बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अतिथि और अभिभावक तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों का यह प्रस्तुतिकरण खास आकर्षण का केंद्र रहा।

Banda: Shishu Mandir Ju.High school children celebrated 76th Republic Day

कार्यक्रम के बाद बच्चों में मिठाई का भी वितरण किया गया। डायरेक्टर ज्योत्सना पुरवार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देश भक्ति की अलख जगाते हैं और

Banda: Shishu Mandir Ju.High school children celebrated 76th Republic Day

देश प्रेम का जज्बा पैदा करते हैं। इस दौरान संजय द्विवेदी, आलोक पुरवार, डॉ किशोर बाजपेई, डा रत्नेश त्रिवेदी आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, विमलेंद्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य सारा खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा आकाशवाणी FM केंद्र में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण 

ये भी पढ़ें: बांदा जेल में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति के गीतों से गूंजा कारागार

बांदा : पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की धूम, सांस्कृति कार्यक्रमों से बच्चों ने मनमोहा