समरनीति न्यूज, बांदा : बीएससी के एक छात्र का शव आज पेड़ से फांसी पर लटकता मिला। शव को देखकर परिवार के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता का आरोप है कि चचेरे भाई की पिटाई से आहत होकर उनके बेटे ने यह जानलेवा कदम उठाया है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है कि बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के गर्गनपुरवा के रहने वाले कालका प्रसाद के बेटे राजनारायण (22) बीएससी के छात्र थे। शनिवार की रात वह घर से बिना बताए निकल गए थे। इसके बाद वापस घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज रविवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से छात्र का शव लटकता दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें : Breaking : 75 साल की वृद्धा ने ट्रेन से कटकर दी जान
गांव के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता का आरोप है कि राजनारायण बीएससी के छात्र थे और कुछ महीने पहले उनके बेटे को उसके चचेरे भाई ने पीटा था। इसके बाद से वह काफी दुखी था। बार-बार सुसाइड करने की बात कहता था। परिवार का आरोप है कि इसीलिए उनके बेटे ने सुसाइड कर लिया है। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Banda : तीन दिन मोबाइल से चली लड़ाई, फिर एक ने लगाई फांसी-परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें : बांदा में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर चर्चा