Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विवाहिता की सोते समय कूलर का करंट लगने से मौत

समरनीति न्यूज, बांदाः थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी पच्चू कुशवाहा की पत्नी रानी (20) बीती रात घर में सो रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान उसका हाथ पास रखे कूलर से छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे एक 3 वर्षीय पुत्र छोड़ गई है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।