समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पुलिस ने हाइवे पर कार में देह व्यापार का मामला पकड़ा है। कार में एक युवती के साथ 6 युवक बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। सभी के खिलाफ कार्रवाई करके उनको जेल भेज दिया है। कार को सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे पर पुलिस को एक हरैया बाईपास के पास सुबह एक कार रुकी हुई दिखी। कार की खिलड़कियां खुली हुई थीं। संदेह होने पर पुलिसकर्मी ने पास में जाकर देखा तो अंदर का नजारा देख उनके भी होश उड़ गए।
पकड़े गए युवकों में एक बैंककर्मी भी
एक युवती के साथ 6 युवक बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। पूछताछ में पता चला कि इनमें एक बैंककर्मी था। पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ सभी 6 युवक आपत्तिजनक हालत में थे।
ये भी पढ़ें : UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..
कार से पुलिस को आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। पुलिस ने महिला पुलिस के जरिए युवती के कपड़े ठीक कराने के बाद सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की।
पहले लगा गैंगरेप का मामला, फिर..
हालांकि, पहले पुलिस को लगा कि मामला गैंगरेप का है, लेकिन पूछताछ के बाद पता चला कि मामला देह व्यापार का है। युवती ने बताया कि उसे 6 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से युवकों ने गंदे काम के लिए बुलाया था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में आजमगढ़ के महुआ निवासी सतीश कुमार, आलापुर के आमा दरवेशपुर के शिवम, अमृत लाल, नसीरपुर निवासी पवन, मुकेश और कटका के बनपुरवा निवासी ऋतिक और युवती निशा शामिल हैं। सभी जेल भेज दिया गया है।
पुलिस बोली, सभी को जेल-कार जब्त
एक आरोपी सतीश न्यौरी स्थित बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है। एसओ संत कुमार सिंह का कहना है कि मामले में युवती से पूछताछ की गई। उसने बताया कि सभी लड़कों ने 6 हजार रुपए देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि युवती और 6 लड़कों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। सभी का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : UP : दौड़ती कार में अय्याशी… हादसे में अर्धनग्न महिला और दो युवक नशे में धुत्त मिले