


समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शनिवार 30 जनवरी को बांदा-अतर्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बांदा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि बांदा से खुरहंड होकर अतर्रा के लिए कोई वाहन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक नहीं जा सकेगा। इसी तरह उधर से भी कोई वाहन नहीं आ सकेगा।

खुरहंड में पं. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन
दरअसल, खुरहंड में शनिवार को बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम है। इसलिए इस रूट पर वाहनों की आवाजाही दिन में बंद रहेगी। पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।
ये भी पढ़ें: कल बांदा आ रहे बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री, यह है कार्यक्रम..

पुलिस एडवाइजरी के अनुसार, जिन वाहनों को बांदा से अतर्रा या चित्रकूट जाना है वो बिलगांव-बिसंडा होते हुए या बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर जा सकते हैं। इसी तरह चित्रकूट से बांदा के लिए सभी प्रकार के वाहन चित्रकूट-पहाड़ी बिसंडा मार्ग होकर बांदा पहुंच सकते हैं।
या बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर बांदा आया जा सकता है। बांदा, गिरवां, अतर्रा, व बिलगांव से खुरहंड को जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें: बांदा आ रहे बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री, यह है कार्यक्रम..
कल बांदा आ रहे बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री, यह है कार्यक्रम..
