Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

“मैंने अभिषेक से संबंध बनाए, लेकिन मानव को नहीं बताया क्यों कि..” निकिता का एक ओर Video वायरल

'I had sex relationship with Abhishek', another video of Nikita Sharma goes viral

समरनीति न्यजू, लखनऊ: यूपी के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर TCS कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता का एक और वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी पहले वाले की तरह तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो मानव की सुसाइड से पहले का बताया जा रहा है। इसमें निकिता किसी का नाम लेकर उसके साथ अपने शारीरिक संबंधों को स्वीकार रही हैं। निकिता कह रही हैं कि यह उनका पास्ट था।

पुराना बताया जा रहा यह वीडियो

इसके बारे में उन्होंने अपने पति मानव को शादी से पहले ही बता दिया था, लेकिन अभिषेक के साथ से*स भी हुआ है, यह नहीं बताया था, क्योंकि वह डरती थीं कि उनका मानव से रिश्ता न टूट जाए। वीडियो में निकिता ने अपने मामा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘शादी के बाद किसी लड़के को नहीं..’

'I had sex relationship with Abhishek', another video of Nikita Sharma goes viral

निकिता वीडियो में कहती सुनीं जा रही हैं कि मानव से शादी के बाद उन्होंने किसी लड़के को देखा तक नहीं। वह मानव को बहुत प्यार करती हैं। इस वीडियो में निकिता मानव और उनके परिवार की तारीफ कर रही हैं। बताते चलें कि इससे पहले निकिता का एक वीडियो वायरल हुआ था।

पहले भी Video हो चुका वायरल

पहले वीडियो में वह कह रही थीं कि मानव शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने पहले ही मानव को कई बार सुसाइड करने से बचाया। वहीं मानव के परिवार के लोग कह रहे हैं कि निकिता की झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियों के कारण मानव ने सुसाइड की है। इतना ही नहीं मानव की बहन का कहना है कि एक महिला ने मानव को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर निकिता के बारे में काफी कुछ बताया था। इसके बाद से दोनों में अनबन शुरू हो गई।

संबंधित खबर पढ़ें: आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग टाटा के मैनेजर मानव शर्मा ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया Video

आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग टाटा के मैनेजर मानव शर्मा ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया Video