समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज रविवार सुबह हुए भीषण हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मेरठ-बागपत रोड पर उस समय हुआ जब एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। मरने वालों में मां और बेटे भी शामिल हैं। मृतक सभी लोग बागपत जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
मरने वाले सभी बागपत के रहने वाले
बताते हैं कि मेरठ बागपत रोड पर कुराली गांव के साईं मंदिर है। मंदिर के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें : सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर
मरन वालों में बागपत जिले के अमीनगर सराय के रहने वाले भूषण, बाला देवी, मगन देवी आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार चांदी नगर थाना क्षेत्र के मुकरी गांव के अनुज और उनकी मां सरोज भी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने बाला देवी, मगन देवी, अनुज और सरोज को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : उन्नाव में अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर महिला कर्मी से छेड़छाड़, अब कार्रवाई का डंडा