समरनीति न्यूज, हमीरपुर : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हमीरपुर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए।
गांधी पार्क में किया राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण
उन्होंने कहा कि सादगी, सदाचार तथा शुचिता की प्रतिमूर्ति, देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने देश को एक नई दिशा दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्या अभियान की बैठक को किया संबोधित
कहा कि भारत माता की सेवा को समर्पित दोनों महापुरुषों का महान जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है।
क्षय रोग मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित
राज्यमंत्री श्री निषाद ने क्षयरोग मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित भी किया। कहा कि प्रधानों की कर्मठता की प्रशंसा होनी चाहिए। यह अपने में काफी सराहनीय कार्य है। राज्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग के प्रचार वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई।
सड़क सुरक्षा को परिवहन विभाग के प्रचार वाहनों को हरी झंडी
लोगों से अपील की, कि सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन करें। मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विकल्प नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है। कहा कि सड़क पर नियमों का पालन करें। सीटबेल्ट जरूर पहनें और हेलमेट जरूर लगाएं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं के अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में सास की हत्या कर पति से बोली पत्नी, मां ने सिर पटक कर दे दी जान, फिर ऐसे खुला राज..