समरनीति न्यूज, हमीरपुर: बांदा आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में हमीरपुर में जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा संबंधित गोष्ठी का आयोजन हुआ। यह आयोजन राठ कस्बा स्थित चित्रगुप्त इंटर कालेज में हुआ। गोष्ठी में पद्मश्री श्री उमाशंकर पांडेय, डीएम घनश्याम मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जल संचयन-वृक्षारोपण-सड़क सुरक्षा जागरुकता गोष्ठी
आयुक्त ने कहा कि आत्मीय सहभागिता से जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा विषयक जन-जागरूकता गोष्ठी अत्यंत सफल रही है। इससे निश्चित ही लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
पद्मश्री ने कहा-हर व्यक्ति निभाए अपनी जिम्मेदारी
कहा कि प्रशासन और समाज यदि एकजुट होकर कार्य करे, तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य संभव है। पद्मश्री श्री पांडे ने भी जल संचयन के महत्व और उपोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जल संचयन, सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!
निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!
बांदा-हमीरपुर: नाना के घर छात्र की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम
महोबा: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, बाप-बेटे घायल, पढ़ें पूरी घटना
चित्रकूट: PWD के 3 जेई सस्पेंड-एई को नोटिस, ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला
झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा