Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर : भाजपा ने अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निकाला-चंद घंटे में गिरफ्तार-पढ़ें पूरी खबर

Hamirpur : BJP expelled Pawan Anuragi from party-arrested after few hours

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : भारी किरकिरी के बाद भाजपा ने आखिरकार हमीरपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निकाल दिया। चंद घंटे बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। मामला दो पत्रकारों को बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटे जाने का है। बताते चलें कि भाजपा ने बुधवार को अनुरागी को पार्टी से निकालने का पत्र जारी किया।

4 घंटे बाद ही गिरफ्तार

पुलिस ने इसके 4 घंटे बाद ही एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया। बताते चलें कि इस मामले में आरोपी आरके सोनी, नरेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश राजपूत और विक्रम यादव को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला अनुरागी ने अपने साथियों के साथ दो पत्रकारों, अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा को बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटा था। दोनों की नग्न हालत में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। कई ब्राह्मण संगठनों

Banda : लवमैरिज के 1 साल बाद कोमल की संदिग्ध हालात में मौत-गंभीर आरोप

ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पूरी घटना से भाजपा और सरकार की भारी किरकिरी हुई थी। विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था।

अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाए थे। आखिरकार भाजपा ने आज अनुरागी को पार्टी से निकालने का पत्र जारी किया। इसके बाद हमीरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील पाठक पीड़ितों के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए चेयरमैन को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात कराई है।

ये भी पढ़ें : जालौन : ट्यूशन टीचर ने छात्रा से दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार-दो फरार