Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

UP: iPhone के लिए छात्रा ने दी जान, घर में मचा कोहराम

Girl Student kills herself for iPhone in Jalaun
छात्रा माया (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, जालौन: एक 11वीं की छात्रा ने आईफोन के लिए सुसाइड कर ली। घटना जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसमिलिया की है। फोन न मिलने पर इतनी नाराज हुई कि उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोन टूटने पर नए फोन की थी जिद्द

बताते हैं कि मृतका छात्रा माया (18) राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। कुछ दिन पहले उसका मोबाइल टूट गया था। वह नया फोन दिलाने की जिद्द कर रही थी। मगर उसे आईफोन ही चाहिए था।

ये भी पढ़ें: बांदा: सिगरेट पीता देख पिता ने मारा थप्पड़, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम 

आर्थिक दिक्कत के कारण पिता तुलसीराम राजपूत ने कुछ दिन रुकने को कहा। बताते हैं कि छात्रा ने शुक्रवार तक फोन न मिलने पर बुरा अंजाम होने की बात कही।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

शनिवार को घर पर अकेली थी। तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उरई फिर झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी विजय पांडेय का कहना है कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: चित्रकूट-हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियों पलटी, मां-बेटे की मौत

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

हमीरपुर में बोले आयुक्त-प्रशासन और समाज मिलकर काम करें तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य

बांदा में 8वीं तक के स्कूल बंद, भीषण ठंड के चलते डीएम जे.रीभा के आदेश

UP: महिला से नकाबपोश ने किया दुष्कर्म-दो घंटे खेत में पड़ी रही बेहोश-पुलिस ने..

यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड