Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : शहर घूमने आई युवती से चार युवकों ने किया गैंगरेप, FIR..

Bijnor News Minor gang-raped, two 60-year-old accused arrested, looking for third

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : बुंदेलखंड के चित्रकूट में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चित्रकूट घूमने पहुंची युवती से चार युवकों ने गैंगरेप कर डाला। गैंगरेप की यह घटना एक पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। युवती ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। बताया जाता है कि कौशांबी की रहने वाली एक 26 साल की युवती अकेले ही चित्रकूट घूमने आई थी। युवती का कहना है कि रविवार को वह चित्रकूट पहुंची थी। धार्मिक स्थलों के दर्शन करके सोमवार को लौट रही थी। तभी उसे फतेहपुर के रहने वाले 4 युवक मिल गए। बाद में इन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

दिनभर आरोपियों के साथ घूमती रही युवती

चारों ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठाया। इसके बाद दिनभर कर्वी में घुमाया। शाम को घर चलने की बात कहकर साथ में लेकर चले। युवती का कहना है कि फिर पहाड़ी में बक्टा पेट्रोल पंप के पास बाइक खड़ी करके लघु शंका के लिए युवक खेत में चले गए। युवती ने पुलिस को बताया कि काफी देर तक युवकों के न लौटने पर वह उनको बुलाने खेतों की ओर गई। वहां चारों ने उसे खेत में खींच लिया।

ये भी पढ़ें : Fackbook Love : घर से नैनिताल घूमने निकला युवक गुझिया लेकर प्रेमिका के गांव पहुंचा, फिर धुनाई के बाद हवालात..पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद बारी-बारी से सभी ने उसके साथ रेप किया। फिर पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। पहाड़ी थाना प्रभारी अजीत कुमार पांडेय ने मामले को लेकर बताया कि चारों आरोपी युवती के पूर्व परिचित हैं। चारों फतेहपुर धाता के रहने वाले हैं। उनके नाम सुम्मू निषाद, गुलजारी लाल, राजाराम और दीपू हैं। युवती शादीशुदा है और 6 साल पहले पति को छोड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में 5 दिन से लापता वृद्ध का शव खेत में मिला, सनसी फैली