Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : स्वतंत्रता दिवस पर भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मना आजादी का जश्न

Flaghoisting at BhagwatPrasadMemorial School on IndependenceDay in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी एवं यूरो किड्स ने सामूहिक रूप से आजादी का जश्न मनाया। इस पावन पर्व पर मुख्य अतथि विद्यालय की ट्रस्टी शिव कन्या कुशवाहा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई।

Flaghoisting at BhagwatPrasadMemorial School on IndependenceDay in Banda

मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

स्कूली छात्राओं ने दुर्गा स्तुती पर मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैन्सी ड्रेस के माध्यम से देश के सैनिक, नेताओं एवं क्रांतिकारियों की झांकी प्रस्तुत की। स्वागत भाषण विद्यालय प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार ने दिया।

Flaghoisting at BhagwatPrasadMemorial School on IndependenceDay in Banda

विद्यालय ट्रस्टी श्रीमती कुशवाहा ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। चेयरमैन एड. अंकित कुशवाहा ने कहा कि देश के युवाओं में अभी जोश की थोड़ी कमी है। अपने अंदर और जोश भरने की जरुरत है, ताकि देश और बुलंदियों को छू सके।

Flaghoisting at BhagwatPrasadMemorial School on IndependenceDay in Banda

इस अवसर पर आयुष कुशवाहा, प्रियंका, इप्शिता आदि छात्र/छात्राओं ने भाषण दिए। पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गूंज उठा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ‘तेरे रंग, जननी जन्म भूमि, जागा हिंदुस्तान, भारत अनोखा देश जैसे देश भक्ति गीतों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Flag hoisting at BhagwatPrasadMemorial School on IndependenceDay in Banda

अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। अतिथियों में क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद केसरवानी, पूर्व प्रबंधक रामलखन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को शुभकामना संदेश प्रेषित किया। वंदेमातरम एवं धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा गजाला एवं छात्र श्रेयांश ने किया।

ये भी पढ़ें : फतेहपुर : मंत्री रामकेश निषाद मौन यात्रा में हुए शामिल, योजनाओं की समीक्षा-निरीक्षण भी 

फतेहपुर : मंत्री रामकेश निषाद मौन यात्रा में हुए शामिल, योजनाओं की समीक्षा-निरीक्षण भी