समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक अधिकारी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। दरअसल, पीड़ित महिला का कहना है कि उसने पहले पुलिस से मामले की गुहार लगाई थी। पुलिस ने जब नहीं सुनवाई की, तो अदालत की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामले को लेकर इलाके में काफी चर्चा बनी हुई है। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर सकती है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
तिंदवारी थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला
मामला जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है। वहां नगर पंचायत में तैनात लेखाधिकारी के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाई है। तिंदवारी नगर पंचायत में तैनात महिला सफाई कर्मी का आरोप है कि बीती 27 जनवरी को दोपहर सफाई कर रही थी। इसी दौरान लेखाधिकारी ने उसके साथ छेड़खानी की। आरोप है कि विरोध पर जातिसूचक गालियां दीं। शिकायत के बावजूद पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी। पीड़िता ने अदालत से गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी MBBS छात्रा की पोल खुली, ग्राम प्रधान रहते कैसे पहुंचीं डाक्टरी पढ़ने विदेश
अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा है। तिंदवारी थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को लेखाधिकारी राजनारायण सिंह के खिलाफ छेड़खानी व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। उधर, आरोपी लेखाधिकारी का कहना है कि ईओ ने महिला सफाई कर्मी द्वारा काम न किए जाने पर नोटिस दी थी। उसी खुन्नस में उसने आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : कानपुर में प्राइवेट अस्पताल पर इंकमटैक्स की रेड, डाक्टर के घर और पैथालॉजी पर भी कार्रवाई