

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। परिवार के मुखिया की मौत ने पूरे परिवार को बेहाल कर दिया। बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि जिले के बिवार थाना क्षेत्र के उमरी गांव के रहने वाले हल्के यादव (45) खेती के काम से भैंस लेकर खेत पर गए थे। मौसम खराब था और इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके उपर आ गिरी।

लोगों के पहुंचने से पहले तोड़ चुके थे दम
आसपास के खेतों में मौजूद लोग उनकी मदद के लिए दौड़कर वहां पहुंचे, लेकिन तबतक हल्के यादव दम तोड़ चुके थे। उनकी मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि हल्के यादव अपने परिवार के मुखिया थे और पूरे परिवार का पालनपोषण उन्हीं के जिम्मे था। परिवार के सामने जीवनयापन की समस्या भी खड़ी हो गई है। उधर, आकाशीय बिजली भी प्राकृतिक आपदा के दायरे में आती है, इसलिए पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः नाव पलटने, सांप काटने और बोरवेल में गिरने पर भी भी 4-4 लाख मदद
