मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को अपनी पहली पुस्तक ‘चंदन किवाड़’ भेंट की। लोक गायिका श्रीमति अवस्थी ने अपनी पोस्ट में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी की पुस्तक ‘चंदन किवाड़’ में रुचि, उनकी आत्मीयता के लिए वह आभारी हैं।
‘चंदन किवाड़’ से लेखन का सफर..
दरअसल, लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी नई पुस्तक ‘चंदन किवाड़’ में भारत की समृद्ध संस्कृति के बारे में बात की है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज की बेटी मालिनी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है।
ये भी पढ़ें: प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने अतुल सुभाष के लिए उठाई आवाज, बोलीं-‘यह Video देखने के लिए कलेजा चाहिए’
भारतीय लोक गायन में सोहर, कजरी या विवाह गीत और भजन में उनकी आवाज का सुरीलापन अपनी संस्कृति और सभ्यता की अद्भुत झलक पेश करता है।
2 फरवरी को हुआ था विमोचन
हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं मालिनी ने अब बतौर लेखिका लेखन के क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया है। उनकी पहली पुस्तक ‘चंदन किवाड़’ का बीती 2 फरवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में विमोचन हुआ है। यही पुस्तक उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को भेंट में दी है।
ये भी पढ़ें: मालिनी अवस्थी के लोक गीतों पर झूमा तंजानिया भी, हिंदी दिवस पर..
मालिनी अवस्थी के लोक गीतों पर झूमा तंजानिया भी, हिंदी दिवस पर..