Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जिपं सदस्य वार्ड-12 से पूर्व DIG ने संभाली कमान, पत्नी के लिए मांगे वोट

DIG took over command before Zip member Ward-12 in Banda, sought votes for wife

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। बांदा में जिला पंचायत वार्ड नंबर 12 जसपुरा-प्रथम के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. श्वेता सिंह गौर की सास पुष्पा सिंह गौर (केतली चुनाव चिह्न) इस सीट पर चुनाव लड़ रहीं हैं। उनके समर्थकों द्वारा ग्राम मरझा में पूजा-पाठ के साथ चुनाव केंद्रीय कार्यालय खोला गया।

DIG took over command before Zip member Ward-12 in Banda, sought votes for wife

इस दौरान मुख्य अतिथि जसपुरा के ब्लाक प्रमुख महेश निषाद रहे। सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी। दरअसल, इस चुनाव की कमान प्रत्याशी पुष्पा सिंह गौर के पति सेवानिवृत डीआईजी राजबहादुर सिंह ने खुद संभाल ली है।

DIG took over command before Zip member Ward-12 in Banda, sought votes for wife

राजबहादुर सिंह पूर्व जिपं सदस्य स्व. श्वेता सिंह गौर के ससुर हैं। दीपक सिंह गौर के पिता भी हैं। पूर्व डीआईजी गांव-गांव जाकर खुद लोगों से जनसंर्पक कर रहे हैं। कार्यालय उद्घाटन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा उनके साथ जुड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : साजिशकर्ताओं पर पूर्व विधायक दलजीत सिंह का तीखा हमला, कहा-सीएम योगी से करेंगे मुलाकात