Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

देव दीपावली 2024 : लाखों दीपों से जगमगा उठे काशी के घाट, हर-हर महादेव की गूंज 

Dev deepawali : Ghats of Kashi lit up with lakhs of lamps

समरनीति न्यूज, लखनऊ : DevDeepawali2024 : आज भगवान शिव की नगरी काशी लाखों दीपों से जगमगा उठी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शाम होते ही सभी घाट दीपों से जगमगा उठे।

Dev deepawali : Ghats of Kashi lit up with lakhs of lamps, echo of Har-Har Mahadev

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वहां हर-हर महादेव का जयकारा गूंजने लगा। रंग बिरंगी रोशनी से काशी के घाटों को ऐसे सजाया गया कि सुंदरता ने सभी का मनमोह लिया।

Dev deepawali : Ghats of Kashi lit up with lakhs of lamps, echo of Har-Har Mahadev

भीड़ को काबू करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी। घाटों पर आतिबाजी भी हुई। भक्ति और सौंदर्य का अद्भुत नजारा देखने को मिला। वहीं पर्यटकों ने नौका और वोट में बैठकर इसका आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें : Deepotsav2024 : अयोध्या : प्रभु राम की नगरी 25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाई, ये दो रिकार्ड बने..