Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी बोले, ‘पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ लाएंगे’…अंसल ग्रुप के मालिक पर मुकदमा

Big announcement by CM Yogi

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सीएम योगी ने दो टूक कहा है कि अगर अंसल ग्रुप का मालिक बायर्स का पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ लाएंगे और सजा दिलाएंगे। बायर्स का एक-एक पैसा वापस दिलाएंगे। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद हजारों होम बायर्स ने राहत की सांस ली है तो वहीं एलडीए समेत सभी विभाग एक्शन मोड पर आ गए। रातों रात सभी विभागों ने एक्शन शुरू कर दिया। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामी बिल्डर अंसल ग्रुप के घपले और कथित दिवालिया को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

देर रात गोमतीनगर थाने में मुकदमा

देर रात लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अंसल ग्रुप के मालिक बाप-बेटे समेत अन्य के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अंसल ग्रुप के प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील गुप्ता और विनय सिंह समेत अन्य केखिलाफ मुकदमा हुआ है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। बताते चलें कि फ्लैट/प्लाट बेचने के नाम पर अंसल ग्रुप ने सैंकड़ों लोगों से ठगी की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर अंसल ग्रुप ने एक भी होम बायर के साथ धोखाधड़ी की, तो उसकी सारी की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

अकेले लखनऊ में 5 हजार से ज्यादा..

बताते चलें कि सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही 5 हजार से ज्यादा होम बायर्स के पैसे अंसल ग्रुप के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में फंसे हुए हैं। यह पैसे लगभग 1 दशक से फंसे हैं। अब अंसल ग्रुप ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। होम बायर्स में हड़कंप मच गया है। लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया तो मामला सीएम योगी के संज्ञान में पहुंचा।

देर रात दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप

बताते हैं कि मंगलवार देर रात गोमतीनगर थाने में अंसल प्रापर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक कंपनी के मालिक सुशील अंसल और प्रणव अंसल के अलावा दो निदेशकों और दो कंपनियों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा लिखा गया है। यह मुकदमा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन की तहरीर पर हुआ है।

ऐसे समझे! कैसे किया गड़बड़झाला

बताया जाता है कि प्राधिकरण ने 2005 में 1765 एकड़ की हाइटेक टाउनशिप विकसित करने के लिए बड़े क्षेत्र की भूमि चिह्नित की। इसकी डीपीआर 2006 में स्वीकृत हुई। फिर अंसल ग्रुप के मालिक ने टाउनशिप विकसित करने का काम शुरू कर दिया। बताते हैं कि स्वीकृत टाउनशिप में कंपनी ने स्वयं की खरीदी जमीन के अलावा ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, राज्य सरकार के नाम दर्ज, चक मार्ग जैसी सरकारी जमीनें भी शामिल कर लीं। इसकी जानकारी प्राधिकरण को नहीं दी और जब जांच हुई तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा

पुलिस ने अंसल प्रापर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर्स, मालिक सुशील अंसल, उनके बेटे व सह मालिक प्रणव अंसल, सुनील कुमार गुप्ता, फ्रेन्सेटी पैट्रिका अटकिंशन, अंसल के निदेशक विनय कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा है।

ये भी पढ़ें: UP: पति को पीठ पर लादकर CMO आफिस पहुंची महिला, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश   

UP: पति को पीठ पर लादकर CMO आफिस पहुंची महिला, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश