Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

दिल्ली पहुंचे CMYogi, अमित शाह, नड्डा और राजनाथ को महाकुंभ का आमंत्रण

CM Yogi reaches Delhi, invites Mahakumbh to Amit Shah

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। वहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम योगी ने गृहमंत्री शाह को महाकुंभ का आमंत्रण भेंट किया। इसके अलावा सीएम योगी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से भी मिले।

13 जनवरी से शुरू होने जा रहा महाकुंभ

सभी को सीएम योगी ने प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी ने सभी को निमंत्रण पत्र के साथ-साथ महाकुंभ 2025 के लोगो का प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नववर्ष का टेबल कैलेंडर तथा डायरी भेंट में दी। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अलविदा…मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से देश ने दी विदाई

ये भी पढ़ें: तैयार रहिए! पूरे यूपी में बारिश-ओले का अलर्ट, मौसम विभाग की यह रिपोर्ट..