समरनीति न्यूज, लखनऊ : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ आज से पूरे प्रदेश में बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही है। इसका उद्देश्य है वर्तमान और भावी पीढ़ी को शहीदों के काकोरी ट्रेन एक्शन से परिचित कराना है। इसी क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुभारंभ किया।
शहीदों को CM योगी ने किया नमन
काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आज काकोरी पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होते हुए शहीदों को नमन किया। इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर संदेश लिखकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया। उन्होंने लिखा कि देश की
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट : 3 जीत, 100 ग्राम के लिए अयोग्य और फिर सन्यास का ऐलान…48 घंटे में तेजी से बदला घटनाक्रम
स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को वह नमन करते हैं। रेलवे के सहयोग से 9 अगस्त से काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस भी चलाई जाने वाली है। इस जरिए स्कूली बच्चों, युवाओं समेत तमाम लोगों को काकोरी ट्रेन एक्शन की पूरी जानकारी दी जाएगी।
12 बोगी वाली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
12 बोगी वाली यह ट्रेन हर जिले में दो दिन रुकेगी। काकोरी शौर्यगाथा पर आधारित सचल प्रदर्शनी भी इसमें रहेगी। दौरान स्कूली बच्चों को ट्रेन में प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। साथ ही अन्य सामूहिक गतिविधियों का आयोजन होगा। क्विज प्रतियोगिता और जीवन गाथा पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : एंटी करप्शन टीम ने ABSA को घूस लेते पकड़ा, जमकर हाथापाई