समरनीति न्यूज, लखनऊ : सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सीएम योगी का कार्रवाई का डंडा लगातार चल रहा है। सीएम योगी ने स्कूली बच्चों की बस को सीज कर दो घंटे रोकने पर चित्रकूट के आरआई को सस्पेंड किया है। एआरटीओ के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।
दो घंटे कार्रवाई के लिए रोके रखी बच्चों से भरी स्कूल बस
दरअसल, मंगलवार 23 जुलाई को चित्रकूट के श्रीजी इंटर कॉलेज, खोह के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जा रही दो बसों को फिटनेस खत्म होने के कारण एआरटीओ (प्रवर्तन) चित्रकूट की टीम ने सीज कर दिया। बस को 10 स्कूली बच्चों के साथ पुलिस लाइन ले जाया गया। वाहन को करीब सवा 11 बजे सीज करने के बाद फायर सर्विस परिसर पुलिस लाइन में दाखिल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : यूपी में 5 IAS और कई PCS के तबादले, कानपुर-फिरोजाबाद के CDO बदले..
बस को 1 बजे के बाद छोड़ा गया। दो घंटे तक बस वहां खड़ी रही। बच्चे बुरी तरह से परेशान रहे। मामला संज्ञान में आते ही सीएम योगी ने इस पर सख्त रुख अपनाया। सरकार ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) गुलाब चंद्र को प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाया। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, एआरटीओ (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सरकार ने साफ कर दिया है कि स्कूली बच्चों के साथ भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।
ये भी पढ़ें : बांदा : मध्यप्रदेश के अवैध खनन के बालू ट्रकों की एंट्री तेज, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल