Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्ष वर्षा, वेस्ट यूपी का हवाई सर्वेक्षण भी 

CM Yogi showers flowers on Kanwariyas, also aerial survey of West UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Flowers Showered On Kanwariyas मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का हवाई दौरा किया। सीएम योगी ने हेलिकाप्टर से बापगत, शामली और मुजफ्फनगर के साथ-साथ मेरठ में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सीएम योगी के साथ बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह तथा मेरठ के आयुक्त सुरेंद्र सिंह भी रहे। दरअसल, सीएम योगी नई दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे। वहां हिंडन एयरबेस से हेलिकाप्टर से लखनऊ लौट गए। इस दौरान कांवड़ियां काफी उत्साहित नजर आए। पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि : लखनऊ से काशी और बुंदेलखंड से मेरठ-बागपत तक बम-बम भोले की गूंज