Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

#LoveJihaad : CM योगी ने कहा, ‘बेटियों की इज्जत से खेलने वालों का करेंगे राम नाम सत्य’

CM Yogi said, 'Strict law will be made on love jihad'

समरनीति न्यूज, डेस्क : जौनपुर की मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि लव जिहाद पर कानून बनाया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षियों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले कहते थे कि मंदिर बनवाने की तारीख नहीं बता रहे हैं, लेकिन अब हमने मंदिर निर्माण शुरू करा दिया है।

जौनपुर में आयोजित सभा में कहा

सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही लवजिहाद के खिलाफ भी कड़ा कानून बनाया जाएगा। कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही आदेश दिया है सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है। लवजिहाद पर सीएम योगी ने कहा कि बेटियों की इज्जत से खेलने वालों का राम नाम सत्य भी करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी शनिवार दोपहर 2.45 बजे हेलीकाप्टर से जौनपुर पहुंचे थे। सीएम योगी की सभा के लिए जौनपुर में सिकरारा चौराहा के पास राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने एक बगीचे में मंच तैयार किया गया था।

ये भी पढ़ें : Update : बुंदेलखंड से अयोध्या कारसेवा को जाएंगे भक्त : सीएम योगी