समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। साथ ही अमरोहा, बिजनौर और रामपुर के साथ-साथ संभव के अधिकारियों से भी वर्चुअली बातचीत की। इन जिलों में सरकारी योजनाओं की प्रगति और स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली।
अमरोहा, बिजनौर, संभल और रामपुर की भी समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं। कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति ऐसा नहीं बचना चाहिए, जिसे योजना का लाभ न मिले। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला मनरेगा समेत अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी ली। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह तथा जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सांसद एसटी हसन, महापौर विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : प्रदेश के ये 75 शिक्षक होंगे सम्मानित, 10 को खुद सीएम योगी देंगे सम्मान, पढ़िए लिस्ट..