Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट : सीएम योगी ने हरिशंकरी का पौधा लगाकर किया 35 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ

Chitrakoot: Chief Minister Yogi planted a sapling Harishankari, launched 35 crore tree plantation campaign

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के चित्रकूट में 35 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर खुद सीएम योगी ने हरिशंकरी का पौधा लगाया। उन्होंने कर्वी रेंज के ग्राम मड़ैयन के सेहरिन की मटदर वन ब्लाक में आयोजन वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने लोगों से सारे पाठा जंगल में हरियाली लाने का आह्वान भी किया। कहा कि इस पूरे इलाके को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

पाठा को हराभरा बनाने की अपील

इससे पहले सीएम योगी सुबह करीब साढ़े 11 बजे हेलीकाप्टर से चित्रकूट पहुंचे। हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से कार में बैठकर सीएम पौधरोपण स्थल पर पहुंचे। हरिशंकरी (पीपल, बरगद और पाकड़) का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ भी किया। इस मौके वन पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण सक्सेना, सांसद, विधायक, जिपं अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। व्यापक पैमाने पर काम चल रहा था। सभी इसकी तैयारियों में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़ें : Nupur Sharma : अखिलेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया एक्शन