Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 10 साल के मासूम की करंट लगने से मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः देहात कोतवाली के लुकतरा गांव में रहने वाली माता जी का पुत्र अंशु वर्मा (10) रविवार सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गया था। रास्ते में टूटा पड़ा बिजली का तार हटाने के लिए अंशु ने उसे छू लिया। इससे करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उसे किसी तरह से डंडे के सहारे करंट से अलग किया।

अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से जोड़े गए तार से हुआ हादसा 

हालांकि, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता मातादीन ने गांव में रहने वाले पीआरडी जवान ने ट्रांसफार्मर से अपने घर तक अवैध रूप से बिजली का नंगा तार खींच रखा था, तार टूट कर खेतों की तरफ पड़ा हुआ था। उसी तार को हटाने के दौरान अंशू की मौत हो गई है। मृतक अंशु चार भाइयों में सबसे छोटा था। अचानक हुई इस घटना से परिवारिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम ने लिया हालचाल, दो रेफर