समरनीति न्यूज, सीतापुर : सीतापुर जिले में रेउसा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इनमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि बस एक खड्डे में गिरी, जिसमें पानी भरा था। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
6 गंभीर हालत में रेफर
जानकारी के अनुसार तंबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक निजी बस से छत्तीगढ़ जा रहे थे। बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताते हैं कि यात्री किसी तरीके बस से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें : UP : एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप, पुलिस ने ऐसे पकड़े तीनों आरोपी..
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एसओ मुकुल प्रकाश वर्मा का कहना है कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं लगी है। यह लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने निकले थे। सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाल ली गई है।
ये भी पढ़ें : IPS Transfer : यूपी में 7 IPS के तबादले, आलोक सिंह बने कानपुर के ADG