Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बसपा ने फतेहपुर-सीतापुर-धौरहरा समेत इन 5 जगहों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया

बसपा सुप्रीमो मायावती।

समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को अपने कोटे के पांच और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें सीतापुर, धौरहरा, फतेहपुर और केसरगंज समेत एक अन्य सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया गया है। बताया जाता है कि बसपा ने यूपी में अपने कोटे के पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद को मैदान में उतारा

बसपा कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार धौरहरा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी तथा सीतापुर से नकुल दुबे को मैदान में उतारा गया है। मोहनलालगंज (सु) सीट से सीएल वर्मा तथा फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद को टिकट दिया गया है। इसी तरह कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव मैदान में ताल ठोकेंगे। बताते चलें कि यूपी में बसपा और सपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः बसपा ने नगीना, अमरोहा और बिजनौर समेत 11 सीटों के उम्मीदवारों का किया ऐलान