समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। हैंडपंप में पानी भरने गईं 3 नाबालिग चचेरी बहनों संग पड़ोसी युवक और उसके मामा ने छेड़खानी कर दी। बताते हैं कि एक लड़की के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म भी किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 24 घंटे तक डर के मारे बच्चियों ने किसी से कुछ नहीं कहा।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अगले दिन डरते-डरते परिवार के सामने मुंह खोला। परिजनों ने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बांदा जिले के कोतवाली जिले के एक गांव का है। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित बच्चियों का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : बांदा में महिला सिपाही से रेप के आरोपी दरोगा का कोर्ट में सरेंडर, एसपी ने किया था निलंबित