Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में बड़ा हादसा : सर्राफा व्यवसायी समेत दो की मौत, परिवारों में कोहराम

Breaking News : Bike rider dies in car collision in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक बाइक सवार सर्राफा व्यवसाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सर्राफा व्यवसाई अपने एक साथी के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। उनकी बाइक की एक वैन से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से दोनों उछलकर दूर गिरे। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को बिसंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा

वहां चिकित्सकों ने सर्राफा व्यवसाई को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे साथी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों घायलों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर के रहने वाले रमेश उर्फ पप्पू सोनी (52) पुत्र स्व. श्रीकेशन सोनी की ओरन कस्बे में सर्राफा की दुकान है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा की इन 3 सीटों पर BJP कमजोर प्रत्याशियों के कारण चौतरफा घिरी  

वह बाइक से रोजाना आते-जाते हैं। बुधवार को सर्राफा व्यवसायी रमेश उर्फ पप्पू सोनी एक परिजन ओरन निवासी रणजीत यादव (38) को बाइक से लेकर शाहपुर गांव में निमंत्रण में शामिल होने गए थे।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा में कांग्रेस लड़ाई से पहले ही मैदान से बाहर क्यों..? मतदाता भी हैं हैरान

वहां से शाम को लौटते समय शाहपुर गांव से पहले वैन से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान रणजीत ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।