Tuesday, September 16सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Breaking : Accident in Banda, painful death of bike rider

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बताते हैं कि ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे से परिवार में मचा कोहराम

बताया जाता है कि नरैनी थाना क्षेत्र में आज देर शाम करीब 8 बजे राजोल सैनी (30) पुत्र शिवभूषण सैनी निवासी काकाबेरी (फतेहपुर) बाइक से ससुराल जा रहे थे। उनकी ससुराल नरैनी के नहरी गांव में है।

ये भी पढ़ें : बांदा सर्राफा बाजार करोड़ों की टैक्स चोरी को तैयार, नींद में प्रशासन-सेल टैक्स मेहरबान

रास्ते में पिपरहरी के पास नरैनी की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि 8 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।