
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : खतरों की खिलाड़ी निया शर्मा ने मेड इन इंडिया के विनर की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने शानदार ढंग से इस ट्राफी को अपने नाम कर लिया है। अपनी टफनेस और बोल्ड अवतार के चलते निया शर्मा काफी सुर्खियों में रहती हैं।

खतरों के खिलाड़ी में मेड इन इंडिया की विनर निया की ये बोल्ड फोटोज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी पहले से काफी चर्चा में है।
ये भी पढ़ें : फिल्म मलंग (MALANG) में बोल्ड कैरेक्टर को लेकर एक्ट्रेस एली अवराम सुर्खियों में…
उसमें निया के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज ने और चार चांद लगा दिए हैं।

इस शो में इस बार कई सेलेब्रिटीज ने अपना हौंसला दिखाया है।

हालांकि, इस बार इस शो में बाजी निया ने मार ली है। निया ने विनर की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

एक इंटरनेशनल मैग्जीन में 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं के बीच 3 नंबर पर रहने वाली निया की बोल्डनेस जबरदस्त है।

अब उनके बोल्ड अवतार के बाद यह भी साबित हो रहा है कि एक्टिंग और बोल्डनेस के साथ-साथ उनमें जबरदस्त ताकत भी है।

टीवी पर जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना में जहां सीधी साधी बहू बनीं थीं तो सुपरनैचुरल शो नागिन में एकदम बोल्ड अबतार में दिखाई दीं।

बोल्ड वेबसीरीज ट्विस्टेड में भी अपनी बोल्डनेस से लोगों को दिवाना बना चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : प्रतिज्ञा फेम Actress पूजा गौर का बोल्ड मालदीव लुक आया सामने
